After the abrupt halt of the Indian Premier League this year due to the second wave of the COVID-19 pandemic in the country, there is one most important question among the Indian cricket fans and cricket lovers, will the ICC T20 World Cup 2021 take place in India. Also, the International Cricket Council granted BCCI the permission to take a call on the event by June 28, 2021, when they met virtually to discuss on the event.
BCCI के पास वक्त कम है. अब BCCI को जल्द ही आईसीसी को जवाब देना होगा. ICC को बताना होगा कि वो इस बार T20I World Cup 2021 की मेजबानी कहाँ कर रहे हैं? और ICC ने इसको अल्टीमेटम भी दे दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप के वेन्यू और तारीखों की घोषणा अगले महीने कर दी जाएगी. इसका मतलब ये है कि ICC को अगले महीने जवाब देना होगा. और BCCI को जल्द ही विश्व कप को लेकर फैसले लेने होंगे. खबरों की मानें तो वर्ल्ड कप पर विचार के लिए BCCI ने ICC से 28 जून तक का वक्त भी लिया है.
#BCCI #SouravGanguly #T20IWorldCup